Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गोविंदपुरा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | 

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि बरखेड़ा निवासी २६ वर्षीय प्रमोद कुमार मेहनत-मजदूरी करता था। घर में प्रमोद के माता-पिता भी साथ रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से घर में आर्थिक तंगी थी। इसी दौरान  प्रमोद के पिता बीमार हो गए तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनके इलाज के लिए पैसों की जरुरत थी। घर की जरुरतों के लिए भी पैसों की जरूरत थी। इन हालात के बीच सोमवार की रात पत्नी ने कुछ खर्चों के लिए पैसे मांगे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान प्रमोद ने शराब पी रखी थी। झगड़ा हाने के बाद प्रमोद गुस्से में अपने कमरे में चला गया। घर वालों ने सोचा कि  प्रमोद अभी गुस्से में है इसलिए सुबह बात करेंगे। सुबह जब देर तक जब प्रमोद नहीं जागा तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। जब प्रमोद ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजे को धक्का मारकर खोला तो परिजनों ने अंदर प्रमोद को फांसी के फन्दे पर लटका हुआ पाया।  प्रमोदको फन्दे से उतारा गया तथा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है |