पारिवारिक विवाद से परेशान, ड्राइवर ने नशे में ,फाँसी लगाकर की आत्महत्या
MP03.In संवाददाता भोपाल :
तुलसी नगर में वित्त विभाग के ड्राइवर ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा है कि युवक की पत्नी से अनबन रहती थी। सुसाइड से पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।
एएसआई पप्पू कटियार ने बताया कि संजय सरोदे (38) जय प्रकाश अस्पताल के पास 98-99 की चाल तुलसी नगर में रहता था। वह वित्त विभाग में ड्राइवर था। साथ ही शराब पीने का आदी था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी है। मंगलवार रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। पत्नी ने उसे समझाइश दी थी कि रोज रोज शराब पीकर घर न आए। इसी बात को लेकर कहासुनी से बात मारपीट पर आ गई और उसने पत्नी से मारपीट कर दी। गुस्से में पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। शराब के नशे में होने के कारण और साथ ही पारीवारिक विवाद होने के कारण पुलिस ने कहा था कि कु छ देर बाद नशा उतरने के बाद वह ठीक हो जाएगा। इधर पत्नी बाणगंगा झरनेश्वर मंदिर स्थित अपने मायके चली गई। रात में मायके से परिजन तुलसी नगर संजय के घर पहुंचे थे, लेकिन वह घर पर नहीं था। देर रात संजय घर पहुंचा और फाँसी लगा ली। अगले ही दिन मंगलवार सुबह पत्नी बच्चों को लेकर घर लौटी तो संजय का शव फंदे पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मर्ग क़ायम जाँच शुरू कर दी है |