दिग्विजय का सवाल, कठेरिया पर फैसला कब करेंगे लोकसभा अध्यक्ष
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि भाजपा सांसद कठेरिया को लोकसभा अध्यक्ष कब निलंबित करेंगे। उन्होंने कहा कि इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को आगरा की एक एमपी/ एमएलए अदालत ने साल 2011 में एक निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में दो साल की सजा सुनाई। इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब सांसद रामशंकर कठेरिया को सजा सुनाई गई है तो उनकी सदस्यता भी जाएगी ही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 24 घंटे के भीतर अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जब सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। अब देखना यह होगा कि कठेरिया को सांसद की सदस्यता से अयोग्य किया जाता है या नहीं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब देखते हैं लोकसभा अध्यक्ष कितनी निष्पक्षता से काम करते हैं। बता दें कि कठेरिया के खिलाफ 2011 में टॉरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं बलवा करने का मामला दर्ज किया गया था। यूपी में उस समय मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी। सिंह ने कहा कि यह भी देखा जाएगा कि मोदी उपनाम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद उनकी सदस्यता कब बहाल होती है।