ढाबे पर अवैध शराब पिलाते रंगे हाथ ढाबा संचालक गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
विदिशा रोड पर ढाबे पर अवैध शराब बिक्री के साथ छोला बस्ती में रेलवे लाइन के पास अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई में रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार।
जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदोरिया ने बताया कि गुरुवार को विदिशा रोड स्थित ढाबे पर छापा मारते हुए अवैध शराब बरामद की गई है। यहां ढाबा संचालक द्वारा शराब छिपाकर रखी थी और लोगों को अवैध रूप से परोसी जा रही थी। आबकारी टीम ने आरोपित ढाबा संचालक राजू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शराब के अवैध परिवहन, बिक्री को रोकने के लिए लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसके बावजूद अवैध शराब कारोबारी बाज़ नहीं आ रहे हैं । ढाबों और निचली बस्तियों में अवैध शराब का गोरखधंधा खूब चल रहा है। इसकी भनक जब आबकारी टीम को लगी तो छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद करते हुए आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह छोला बस्ती में रेलवे लाइन के पास अवैध शराब बेची जा रही थी। जहां टीम ने पहुंचकर घेराबंदी की और तलाशी ली तो झाड़ियों में छिपाकर रखी अवैध शराब बरामद की गई है।आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।