देवास की स्कूल छात्रा का भोपाल के होटल में दुष्कर्म
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
देवास की स्कूल छात्रा का दोस्त ,छात्रा को अगवा कर भोपाल लाकर होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
हनुमानगंज पुलिस ने बताया कि देवास निवासी 18 वर्षीय युवती ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। मोहल्ले के ही साहिल से कई सालों से दोस्ती पिछले दिनों प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। पिछले साल जून के महीने में साहिल युवती को अगवा कर भोपाल लाया। यहां पर दोनों बस स्टैंड के पास एक होटल में रुक गए। होटल के कमरे में उसने डरा-धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब परिजनों व पुलिस को सबकुछ बताने की बात कही तो साहिल ने कहा कि जल्द ही उससे शादी कर लेगा।
लेकिन देवास वापस लौटने के कुछ दिन बाद ही साहिल का बर्ताव बदलने लगा तथा उसने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दी। छात्रा ने जब शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामले की शिकायत देवास पुलिस को कर दी। देवास पुलिस ने जीरो पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर डायरी भोपाल भेज दी।हनुमानगंज पुलिस जल्द ही पीडि़ता के बयान लेने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देवास जाएगी।