MP03.In  संवाददाता भोपाल :

निशातपुरा  में ठेकेदार ने कल सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक पर 10-15 लाख रुपए का कर्ज था। काम ठीक नहीं चल रहा था, जिससे तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया।

पुलिस के अनुसार सुरेश साहू पुत्र केबलराम साहू (30) निवासी पंचवटी कॉलोनी फेस-2 करोंद मकान बनाने और जमीनों पर बाउंड्रीवाल करने के ठेके लेता था। उसके भाई महेश साहू ने बताया कि सुरेश की शादी को सात साल बीत चुके हैं। उसका बड़ा बेटा 6 साल और बेटी तीन साल की है। बीते कई महीनों से उसका काम सही नहीं चल रहा था। कई ठेकों में उसे नुकसान भी हो गया था और उसने मार्केट से 10-15 लाख रुपए का कर्ज भी ले रखा था। कर्ज को लेकर तनाव में रहता था। संभता: इसी कारण  शनिवार रात अपने घर स्थित बेडरूम में पंखे के सहारे फांसी का फंदा तैयार किया और फांसी लगाकर जान दे दी। शव को फंदे से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल तकाजेदारों द्वारा प्रताडि़त करने जैसे आरोप परिजनों ने नहीं लगाए हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आज पीएम के बाद परिजनों के डिटेल बयानों को दर्ज किया जाएगा।फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच शुरू कर  दी है  |