कर्ज से परेशान कारोबारी ने अपनी ही कार में की आत्महत्त्या

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटीनगर में अरबिंदो स्कूल के पास शुक्रवार दोपहर एक कारोबारी ने कार में जहर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
टीटीनगर पुलिस के मुताबिक विशाल नगर, रातीबड़ निवासी राधेश्याम सेन कारोबारी थे। पुलिस को शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि 74 बंगला, अरबिंदो स्कूल के पास एक कार में कोई बेसुध पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कारोबारी राधेश्याम सेन के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। कारोबारी राधेश्याम सेन को तत्काल हमीदिया अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टरों ने कारोबारी राधेश्याम सेन मृत घोषित कर दिया। कार में जहरीला पदार्थ और बीयर की एक बोतल भी मिली। कारोबारी राधेश्याम सेन की कार से मिले दस्तावेज से कारोबारी राधेश्याम सेन की पहचान हुई है ।
वहीँ कारोबारी राधेश्याम सेन के बेटे शुभम सेन ने आरोप लगाया की पिता कारोबारी राधेश्याम सेन का व्यापारिक साझेदारों से विवाद चल रहा था। कारोबारी राधेश्याम सेन के खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जाता था। शुक्रवार सुबह कारोबारी राधेश्याम सेन कार से निकले थे और घर नहीं आए। मां के मोबाइल पर वीडियो भेजा, तब घटना के बारे में पता चला। पिता कारोबारी राधेश्याम सेन ने जो वीडियो भेजा है, उसमें शराब कारोबारी दोनों भाई के अलावा उनके एक रिश्तेदार का भी नाम है। इलाहबाद बैंक में पापा कारोबारी राधेश्याम सेन का खाता खुलवाकर ये लोग लेन-देन करते थे। आरबीआइ के द्वारा उस खाते को सील किया गया था। दो माह से पिता को काफी परेशान किया जा रहा था। पिता एक सुसाइड नोट लिखकर गए हैं, लेकिन पुलिस कारोबारी राधेश्याम सेन के बेटे शुभम सेन को सुसाइड नोट देखने नहीं दे रही है। इस कारण से मैंने भी यह वीडियो पुलिस को नहीं दिया है।
वहीँ कारोबारी राधेश्याम सेन के बेटे शुभम सेन के मुताबिक उनके पिता राधेश्याम सेन ने जो वीडियो भेजा है, कारोबारी राधेश्याम सेन वीडियो में रोते हुए कह रहे हैं कि 2003 के बाद कंपनी में कारोबारी राधेश्याम सेन को साझेदारी दी गई, लेकिन रुपये नहीं दिए गए। सारा भुगतान सोयबीन कंपनी को जाता था, जिसके संचालक शराब कारोबारी दोनों भाई और उनके रिश्तेदार हैं। वीडिओ में कारोबारी राधेश्याम सेन आगे कहते हैं कि 2022 में मुझे 15 लाख रुपये देकर चुप करा दिया गया कि आगे कोई कार्रवाई नहीं करोगे। रातीबड़ थाने में इसकी शिकायत भी की थी। कृपा करके मेरे बच्चों को कर्ज मुक्त कराया जाए और ऐसे उद्योगपतियों को सजा दी जाए। आखिर में राधेश्याम रोते नजर आ रहे हैं।
अशोक गौतम, थाना प्रभारी, टीटीनगर : कारोबारी ने जहर पीकर जान दी है। उनके इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित वीडियो की मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, न ही मेरे पास ऐसा कोई वीडियो है। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।