अस्पताल प्रबंधन की जानलेवा लापरवाही
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
मोतिया तालाब के पास अस्पताल में डाक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया जहां महिला मरीज की सर्जरी ही जानलेवा बीमारी बन गई।
शाहजहानांबाद पुलिस के अनुसार छतरपुर नौगांव निवासी ५५ वर्षीय अजीज फातिमा के पेट में ट्यूमर होने पर सात अप्रैल को भोपाल केयर अस्पताल में आपरेशन किया गया था। आपरेशन डा. अभिषेक शर्मा ने किया था । पीड़ित महिला अजीज फातिमा के बेटे अब्दुल जकी ने बताया कि आपरेशन के दौरान डाक्टर ने पेट में कैंची छोड़ दी थी। इसी के कारण मेरी मां के शरीर में संक्रमण फैलता गया। दूसरे अस्पताल इस आपरेशन के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए वापस यहां पर आना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन भी अपनी भूल को स्वीकार कर रहा है।
सोमवार को महिला का आपरेशन कर कैंची को निकाला गया है, लेकिन महिला कि हालत बेहद गंभीर हाे गई है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
महिला के स्वजनों ने शाहजहानांबाद थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें डाक्टरों की लापरवाही को देखते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने स्वजनों के बयान लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।