पटाखा फोड़ रहे युवक पर तलवार से जानलेवा हमला
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कमला नगर के राहुल नगर में दीपावली की रात घर के बाहर पटाखा फोड़ने के विवाद में एक युवक पर चार लोगों ने मिलकर तलवार से हमला कर दिया।
एएसआई शेषराम के मुताबिक राहुल नगर निवासी २६ वर्षीय राजकुमार पुत्र छोटेलाल नारियल पानी का ठेला लगाता है। दीपावली की रात राजकुमार अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था। इस बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले आरोपी पवन, दीपू, सुमित और सतीश ने राजकुमार के साथ पहले जमकर मारपीट की। युवक ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर तलवार से हमला कर लहुलूहान कर दिया और फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।