mp03.in संवाददाता भोपाल 

हनुमानगंज इलाके में रविवार रात बीड़ी का बंडल देने मना करने पर परिचित ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली-गलौच कर मारपीट करने व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

एसआई राघवेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि नया गांव खुर्द बरेली जिला रायसेन निवासी जालम सिंह ठाकुर पुत्र गणेशराम(35) घोड़ानक्कास स्थित सिटी स्टार होकर में काम करता है और होटल में ही अपने परिवार के साथ रहता है। बीती रात खाना खाने के बाद वह अपने दोस्त वीरेन्द्र के साथ भोपाल टॉकीज ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास स्थित पान गुमठी पर बीड़ी का बिंडल लेने पहुंचा। जहां पर पहले से उसके परिचित सुरेश मौजूद था। जालम सिंह ने बीड़ी खरीदा तो सुरेश ने उससे बंडल मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर सुरेश ने गाली-गलौच कर झुमाझटकी करते हुए जालम सिंह के गले व पेट पर छुरी से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी सुरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।