mp03.in संवाददाता भोपाल 

ऐशबाग इलाके में पत्नी से कथित संबंधों को लेकर पति ने एक युवक पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर रविवार रात उसका ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

एसआई अभिमन्यू सिंह के अनुसार  सुदामा नगर निवासी चांद मिंया पुत्र इलयास मियां(40)चाऊमीन का ठेला लगाता है। रविवार शाम वह ठेले पर था, जहां उसका दोस्त सुदामा नगर निवसी आसिफ(35) भी  आ गया। दोनों दोस्त आपस में बातें कर रहे थे। इसी दौरान सुदामा नगर निवासी इमरान वहां पहुंचा और आसिफ के साथ गाली-गलौच करने लगा। इमरान ने उससे कहा कि मेने तुझे पहले भी समझाया था,  कि पत्नी से बातचीत मत करना। लेकिन तू नहीं माना। इतना कहते ही इमरान ने अपने साथ लाई छुरी से आसिफ पर हमला कर दिया। छुरी के हमले से आफिस के हाथ और पेट में गंभीर चोट आई। हमले में घायल युवक को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर जान बचाने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी इमरान को शक है कि उसकी पत्नी और घायल आसिफ के बीच गलत संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों में एक साल पहले भी विवाद हुआ था। आरोपी शराब पीने का आदी है। पुलिस ने घायल के दोस्त चांद मियां की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।