Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 मिलेट्री गेट के पास पुरानी रंजिश के चलते युवक ने अपने पास रखी छुरी से दूसरे युवक पर हमला कर दिया। पीठ कर छुरी लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

एएसआई मिथलेश त्रिपाठी ने बताया कि मजदूर नगर शाहजहांनाबाद निवासी ३२ वर्षीय वसीम खान पुत्र हमीद खां मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करता है। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह मिलेट्री गेट के पास किराना दुकान के पास खड़ा था। तभी वहां प्रशांत धोसले पहुंच गया। प्रशांत ने वसीम को देखते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और प्रशांत ने अपने पास रखी छुरी से वसीम की पीठ पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी प्रशांत वहां से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वसीम को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि करीब एक साल पहले वसीम और प्रशांत के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर कल दोनों को आमना सामना हुआ और प्रशांत ने बदला लेने की नियत से उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।