Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 जहांगीराबाद में एक युवक का मंगलवार रात अपने परिचित युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।  विवाद में परिचित युवक ने सिर पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मकान मालिक ने तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि मूलत: बैतूल निवासी ४३ वर्षीय आनंद खंडागरे पुताई व पुट्टी का काम करता है। आनंद अहीरपुरा बरखेड़ में कमल यादव के मकान में किराये से रहता है।मंगलवार रात आनंद का परिचित बरखेड़ी निवासी ३१ वर्षीय दीपक इवने आनंद के कमरे पर पहुंचा। जहां पर दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। दीपक के गाली देने पर आनंद से उसे जोर का थप्पड़ मार दिया। इससे दीपक को कुछ देर तक सुनाई देना बंद हो गया। इससे नाराज होकर दीपक ने कमरे में ही रखा लोहे का पाइप उठाकर आनंद के सिर में मार दिया।
 इस हमले में आनंद के सिर में गंभीर चोट आई और वह खून से लतपथ हो गया। यह देख मकान मालिक कमल यादव ने घायल आनंद को तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस को सूचना दी। घायल आनंद की हालत नाजुक बनाई जा रही है। पुलिस ने मकान मालिक कमल यादव की शिकायत पर आरोपी दीपक इवने के खिलाफ गाली गलौच व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपक भी बैतूल का रहने वाला है और घायल आनंद के साथ पुताई व पुट्टी का काम करता है।  आरोपी दीपक से विवाद के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।