रंजिशन आटो चालक पर किया जानलेवा हमला,मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में कल शाम चार युवकों ने मिलकर एक आटो चालक पर हथोड़ा, पाइप और डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल आटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आटो चालक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आम वाली मस्जिद जहांगीराबाद निवासी २८ वर्षीय आमिर खान उर्फ समीर उद्दीन आटो चालक था। आमिर अपनी पत्नी के साथ कोलार में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे आमिर अपना किराए का आटो लेकर डी-मार्ट संस्कार उपवन के पास से गुजर रहा था। तभी वहां पहुंचे गुलाबो उर्फ विजय, संजय, अजय और आशाराम ने आमिर को रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने आमिर के साथ मारपीट कर हथोड़ा, लोहे का पाइप और डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आमिर की हालत गंभीर होने पर हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह-
थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि मृतक आमिर और आरोपी संजय के बीच करीब चार दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर आमिर ने संजय के साथ मारपीट कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर आमिर पर हमला कर दिया। जिससे आमिर की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आमिर के पिता नसरुद्दीन की शिकायत पर आरोपी गुलाबो उर्फ विजय, संजय, अजय और आशाराम के खिलाफ रास्ता रोककर प्राण घातक हमला करने व मारपीट का केस दर्ज किया था। इसी दौरान रात करीब एक बजे आमिर की उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना प्रभारी उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अब आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों की तलाश कर रही है। हत्या में शामिल एक आरोपी कोलार और तीन अन्य आरोपी भानपुरा के रहने वाले हैं।