घर से बुलाकर इंजीनियरिंग छात्र पर किया जानलेवा हमला

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अवधपुरी में इंजीनियरिंग छात्र पर स्कूटर सवार दो युवकों ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया।
अवधपुरी थाना पुलिस के मुताबिक निर्मल पैलेस अवधपुरी निवासी 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह पुत्र राम नगीना सिंह राजपूत निजी कालेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार रात को 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह अपने घर पर था। रात करीब साढ़े नौ बजे 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने सुमित से घर के बाहर आकर बात करने के लिए बोला। फोन पर बात होने के बाद सुमित अपनी कालोनी के मैदान में पहुंचा। 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह के वहां पहुंचते ही स्कूटर सवार दो युवक वहां पहुंचे। सुमित कुछ समझ पाता, तभी गाली-गलौज करते हुए युवकों ने 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह से मारपीट करते हुए ब्लेड से हमला कर दिया।पीठ पर गहरा घाव लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। स्वजन ने सुमित को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। सुमित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कालोनी में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालकर आरोपितों के बारे में सुराग जुटा रही है।