Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

सुभाष नगर में प्रेमिका को छेड़ने की बात पर आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर12वीं के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला किया। 

ऐशबाग पुलिस के मुताबिक झंडा चौक आचार्य नरेंद्र नगर निवासी 18 वर्षीय शिवा सिंह पुत्र शंकरसिंह भदौरिया 12वीं कक्षा में पढ़ता है। 18 वर्षीय शिवा सिंह  गुरुवार रात अपने दोस्त के साथ स्कूटर से घर लौट रहा था। रात करीब 11:30 बजे दोनों सुभाष नगर से गुजर रहे थे, तभी स्कूटर से पीछा करते आ रहे आरोपी आकाश और उसके दो नकाबपोश दोस्तों ने 18 वर्षीय शिवा सिंह को रोक लिया। तीनों ने शिवा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी आकाश के साथियों ने चाकू से शिवा के पैरों में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। शिवा को उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश की तो नकाबपोश बदमाशों ने दोस्त पर भी चाकू से वार किया, लेकिन सौभाग्य से 18 वर्षीय शिवा सिंह का दोस्त बच गया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल से मिली सूचना के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शिवा से पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिछले दिनों आरोपी आकाश ने  विवाद किया था। आरोपी आकाश का आरोप था कि 18 वर्षीय शिवा सिंह ने आरोपी आकाश की प्रेमिका के साथ स्कूटर से कट मारकर छेड़छाड़ की थी। जबकि 18 वर्षीय शिवा सिंह आरोपी आकाश की प्रेमिका को पहचानता तक नहीं है। तब मामला शांत हो गया था। पुलिस ने जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करने के बाद आरोपी आकाश की तलाश शुरू कर दी है।