छोटे तालाब में मिला अज्ञात युवक का शव
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
छोटे तालाब में अज्ञात युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है ।
तलैया पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि छोटे तालाब में युवक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 35 वर्षीय होना बताई जा रही है। पुलिस मृतक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात युवक की पहचान करने में जुटी है।