दानिश अली ने हिमंता बिस्वा की याददाश्त बताई कमजोर, कांग्रेस पर साधा निशाना
नई दिल्ली । बीएसपी सांसद दानिश अली ने हिमंता बिस्वा की याददाश्त कों कमजोर बताया है। उन्होंने कहा कि या तो वो जानबूझकर ऐसा बोल रहे हैं। दरअसल असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के मुंबई और संसद पर हमले को लेकर दिए गए बयान पर बीएसपी सांसद ने यह प्रतिक्रिया दी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार में देश में हर दिन धमाके होते थे। मुंबई और संसद पर आतंकवादी हमले होते थे। असम सीएम के इस बयान पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इतिहास और भूगोल की जानकारी नहीं है। बीएसपी सांसद ने कहा कि संसद पर जब आतंकवादी हमला हुआ था तब बीजेपी की ही सरकार थी। अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री हुआ करते थे और बीजेपी के लौहपुरुष लालकृष्ण आडवाणी गृह मंत्री थे। दानिश अली ने हिमंता की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें इतिहास और भूगोल के बारे में जानकारी नहीं है।
सांसद दानिश अली ने कहा कि भारतीय सेना इतनी सक्षम और मजबूत है कि सेना ने 1971 में ही, मोदी जी और सरमा का अता-पता नहीं था तब पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। ये भारतीय सेना है, जिस पर देश के हर व्यक्ति को गर्व है।बता दें कि एमपी के नर्मदापुरम में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि 2009-2010 तक देश में हर दिन धमाके होते थे। मुंबई और संसद पर हमले होते थे। क्या उस दौरान सेना नहीं थी? उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस ने पाकिस्तान को सबक सिखाया होता तो हजारों लोगों की जानें बचाई जा सकती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और इसके बाद से हम पाकिस्तान पर एक बार नहीं दो-दो बार हमलाकर करके आए।