Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 बैरसिया में परचित ने बात करने के बहाने युवती को मिलने बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर अपने दोस्त साथ मिलकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गए।

बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली दलित समाज की 18 वर्षीय युवती 13 अक्टूबर को अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी 18 वर्षीय युवती का कुछ पता नहीं चला, तो स्वजन ने थाने में 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।पुलिस 18 वर्षीय दलित युवती की तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार शाम गुमशुदा युवती अपने घर लौट आई। पुलिस ने  गुमशुदा युवती के बयान दर्ज किए। अपने बयान में युवती ने बताया कि गांव में रहने वाले रोहित नाम के युवक से उसकी बात होती रहती थी। 13 अक्टूबर को रोहित ने गुमशुदा युवती को बात करने के बहाने गांव के बाहर बुलाया था। वहां रोहित के साथ एक लड़का और भी था।
दोनों आरोपी गुमशुदा युवती एकांत में ले गए। वहां डरा-धमकाकर दोनों ने गुमशुदा 18 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। भयभीत होने के कारण किशोरी घर नहीं पहुंची थी। मंगलवार को  गुमशुदा 18 वर्षीय दलित युवती किसी तरह हिम्मत जुटाकर वापस अपने घर पहुंची और स्वजन को घटना के बारे में बताया।

बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि आरोपितों में एक नाबालिग है। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।