डी-मार्ट का मुनाफा 9 प्रतिशत गिरा, राजस्व बढ़ा
नई दिल्ली । रिटेल चेन डी-मार्ट की मालिक और इसका ऑपरेशन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.09 प्रतिशत गिरकर 623.35 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बताया कि सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसका राजस्व 18.66 प्रतिशत बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपए था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-तिसंबर, 2023 तिमाही का कुल खर्च 18.97 प्रतिशत बढ़कर 11,809.35 करोड़ रुपए रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 18.61 प्रतिशत बढ़कर 12,661.29 करोड़ रुपए रही। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन से राजस्व 24,489.81 करोड़ रुपए और मुनाफा 1,282.06 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि रही।