‘‘सॉर्टेड स्क्वायर को-वर्किग स्पेस’’ के स्टूडेंट को साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक
mp03.in संवाददाता ग्वालियर
आम लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित 111वा सेमीनार अचलेश्वर ग्वालियर स्थित सॉर्टेड स्क्वायर को-वर्किग स्पेस में आयोजित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश दण्डोतिया द्वारा ग्वालियर शहर के सॉर्टेड स्क्वायर को-वर्किग स्पेस में अध्ययनरत अलग-अलग कॉलेजों के एमबीए और इंजीनियरिंग स्टूडेंट व स्टाफ को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर साइबर धोखाधड़ी से किस प्रकार स्वयं का बचाव किया जा सकता है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया। इस अवसर पर जागरूकता सेमीनार के दौरान 100 स्टूडेंट एवं स्टाफगण उपस्थित रहे। उनके द्वारा अचलेश्वर ग्वालियर स्थित सॉर्टेड स्क्वायर को-वर्किग स्पेस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टूडेंट एवं स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दी और वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी विभिन्न प्रकार की शिकायतों को भी साझा किया। उनके द्वारा उपस्थित स्टूडेंट को ऑनलाईन फ्रॉड से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान वीडियो कॉल या मैसेज लिंक को खोलकर न देखे और न ही अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी को दें। उन्होने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड करने वाले लोग बिजली बिल के भुगतान संबंधी मैसेज भेजकर, क्रेडिट कार्ड/केवाईसी अपडेट करने तथा इनामी जीतने व ओएलएक्स पर सामान बैचने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। यदि आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस की साइबर क्राइम सेल में करनी चाहिए।