Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अशोका गार्डन में कार कंपनी के डीलर के एक्सचेंज ऑफर फर्जीवाड़े का शिकार हुआ ग्राहक पड़ा क़ानूनी झमेले में | 

एएसआई अयज कुमार दुबे ने बताया कि सुहागपुर निवासी कल्लू अग्रवाल ने मार्च 2015 में नई कार खरीदने से पहले अपनी सेकेंड हेंड इंडिगो कार अशोका गार्डन रायसेन रोड स्थित जीवन मोटर्स के मालिक पवन दीप को 97 हजार रूपए में एक्सचेंज ऑफर में बेंची थी। इस दौरान कार मालिक कल्लू अग्रवाल और पवन दीप के बीच कार के क्रय-विक्रक का अनुबंध हुआ था कि उक्त कार को बेचने से पहले वह आरटीओ से कार को ट्रांसफर कराएंगे। 

लेकिन कार कंपनी के डीलर पवन दीप ने कल्लू अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड कार को बिना आरटीओ ट्रांसफर के बेच दी। इसके बाद कार को अन्य लोगों ने खरीदा और इस्तेमाल किया। आखिर में कार को छटवें मालिक ने  एक्सिडेंट कर दिया। जब संबंधित थाना पुलिस ने कार मालिक कल्लू अग्रवाल से संपर्क किया था। तब उन्हें पता चला कि कार को बिना आरटीओ ट्रांसफर के बेच दिया गया था ।
 इसके बाद कल्लू अग्रवाल ने डीसीपी जोन-वन को लिखित आवेदन दिया था। डीसीपी के आदेश के बाद अशोका गार्डन पुलिस ने जीवन मोटर्स के मालिक/प्रोपराइटर पवन दीप के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।