कारोबारी की कार से एक लाख और दस्तावेज चोरी कर बदमाश हुए फरार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हनुमानगंज में हार्डवेयर दुकान का संचालन करने वाले कारोबारी की कार में रखे एक लाख रुपए की नकदी और दस्तावेज बदमाश चोरी कर फरार हो गए।
हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक शाहगंज जिला सीहोर निवासी अलीम खान हार्ड वेयर व्यवसायी हैं। मंगलवार को वह कबाडख़ाना स्थित एक हार्डवेयर दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे अलीम ने दुकानदार को भुगतान किया और बाकी रुपए एक बैग में भरकर कार में रख दिए। वह दुकानदार से बातचीत कर रहे थे, तभी किसी ने कार में रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में करीब एक लाख रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। घटना के समय अलीम का कार अनलॉक थी और खिड़की के कांच भी खुले हुए थे। पास ही दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में संदेही व्यक्ति कार से बैग निकालते हुए दिखाई दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।