Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार कजलीखेड़ा में पुलिस ने तस्कर को कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की है।

थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कजलीखेड़ा के पास कोलार निवासी कैलाश सिसोदिया पुत्र प्रभुलाल को 60 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है | सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसके पास से महुआ की 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की। जिसकी कीमत करीब 12 हजार रूपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले दर्ज हैं। आरोपी कच्ची शराब की तस्करी के कारोबार से जुड़ा है।पुलिस ने आरोपी कैलाश सिसोदिया के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।