आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरिए चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे
mp03.in संवाददाता भोपाल
आईपीएल मैचों पर हार-जीत का ऑनलाइन दांव लगाने वाले नौ सटोरियों को राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसके साथ ही आरोपियों के पास से लाखों रूपए का हिसाब भी मिला है। पुलिस आरोपियों से जुड़े अन्य सटोरियों की भी तलाश कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलार और लालघाटी इलाके मेें आईपीएल क्रिकेट मैचों पर कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा बुक कर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया। वहीं क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अनूप उईके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान कोलार के ललिता नगर सिद्दार्थ टॉवर की पार्किंग में घेराबंदी कर सट्टा बुक कर रहे छह सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोह. शाहनवाज, हरिओम गुप्ता, सलमान खान, छोटू खान, नरेश गोस्वामी, अमन बेग के रूप में की है। जबकि उनके दो साथी फरार हैं। सभी आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं और आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा बुक करने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए थे। पुलिस अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सात आरोपी किस व्यक्ति के संरक्षण में ग्वालियर से भोपाल आकर सट्टा बुक कर रहे थे। इसके साथ ही उनसे जुड़े सटोरियों के बारे में भी पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लालघाटी से पकड़ाए तीन सटोरिए
पुलिस टीम ने कोहेफिजा थाना क्षेत्र लालघाटी पर भी दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा बुक करने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भोपाल निवासी आदित्य, लतीश कुचलानी और नवीन फूलचंदानी के रूप में की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 हजार 500 रूपए नगदी, तीन मोबाइल फोन और मोबाइल से ऑन लाइन सट्टा बुक करने का लाखों का हिसाब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।