Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोतवाली  यूनानी शफाखाना में घात लगाकर बैठी क्राइम ब्रांच की टीम ने  बदमाश को चोरी की स्कूटर को ठिकाने लगाते रंगे हांथों दबोच लिया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्यामला हिल्स स्थित बोट क्लब से चोरी हुई एक स्कूटर के यूनानी शफाखाना के पास लावारिस हालत में खड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई जो घात लगाकर बैठी रही। करीब तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद एक युवक उक्त स्कूटर उठाने पहुंचा तो टीम ने स्कूटर चोर को दबोच लिया। पूछताछ पर स्कूटर चोर कैंची छोला निवासी ३७ वर्षीय सुरेश शर्मा स्कूटर के बारे में पूछने पर अपनी बताया, लेकिन तफ्तीश में स्कूटर रोहिणी ताम्रकार की निकली, जिसकी चोरी की रिपोर्ट श्यामला हिल्स थाने में दर्ज कराई गई थी। सख्ती करने पर सुरेश ने स्कूटर 19 सितंबर को चोरी कर कोतवाली इलाके में छिपाकर रखने की बात स्वीकार कर ली।जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।