चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित
MP Election Results 2023 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब चुनावी परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, भाजपा-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावे कर रही हैं, लेकिन दोपहर बाद तक तस्वीर एकदम साफ हो जाएगी कि राज्य में किसका परचम लहरा रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन चारों ही राज्यों में नवंबर के महीने में चुनाव हुए थे, जिसके बाद आज (3 दिसंबर) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत चारों राज्यों में मतगणना केंद्रों पर चुनाव अधिकारी वोटों की गिनती में जुटे हुए हैं।वोटों की गिनती कम से कम 20 राउंड तक की जाएगी, जिसके बाद नतीजे सामने आएंगे।
किस राज्य में किसकी सरकार
छत्तीसगढ़ और राजस्थान दो ऐसे चुनावी राज्य हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है। मध्य प्रदेश में पहले कांग्रेस की ही सरकार थी, मगर 20 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद उसकी सरकार गिर गई और फिर बीजेपी की दोबारा से राज्य की सत्ता में वापसी हुई। इस तरह मध्य प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। कांग्रेस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह तेलंगाना में सरकार बना लेगी। बीजेपी को मध्य प्रदेश-राजस्थान में सरकार बनने की उम्मीद है।