ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्त्या
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हबीबगंज जनता कालोनी में रहने वाले ठेकेदार ने फांसी लगा ली। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक जनता कॉलोनी निवासी ४८ वर्षीय संतोष कोतवाल भवन निर्माण की ठेकेदारी करते थे। इन दिनों ठेकेदार संतोष कोतवाल की एक कंस्ट्रक्शन साइट शहडोल में चल रही है। हल ही में ठेकेदार संतोष कोतवाल को सरकारी भवन बनाने का ठेका भी मिला है।
बुधवार सुबह ठेकेदार संतोष कोतवाल का इसी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने का कार्यक्रम था। मंगलवार रात को ठेकेदार संतोष कोतवाल ने अपनी पत्नी से कहा कि सुबह शहडोल के लिए निकलना है, जल्दी उठा देना। यह कहने के बाद ठेकेदार संतोष कोतवाल अपने कमरे में जाकर सो गए थे। सुबह करीब आठ बजे पत्नी पति ठेकेदार संतोष कोतवाल को उठाने उनके रूम में पहुंची, तो ठेकेदार संतोष कोतवाल को फंदे पर लटका हुआ देखा। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस को मृतक ठेकेदार संतोष कोतवाल के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से फिलहाल ठेकेदार संतोष कोतवाल की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ठेकेदार संतोष कोतवाल का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।