अयोध्या । महाकुम्भ से आने वाले भीड़ के कारण राम मंदिर के बगल चल रहे कई काम प्रभावित हुये हैं। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी चार फरवरी तक काम शुरू नहीं हो पायेंगे। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि निर्माण समिति की आज सोमवार और कल मंगलवार को होने वाली दो दिनी बैठक में हम निर्माण कार्य की प्रगति और परेशानियों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ के चलते अयोध्या में औसतन प्रति दिन दो लाख के ऊपर श्रद्धालु आ रहे है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से निर्माण कार्य में थोड़ी सी बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा की है। पहले हम उसको सुनिश्चित करते हैं। ऐसे में जहां-जहां मौका मिल रहा है वहां निर्माण कार्य किया जा रहा है। कुछ जगहों पर श्रद्धालुओं के हित में निर्माण कार्य रोकना पड़ा है। अनुमान है कि चार फरवरी तक कार्य शुरू नहीं हो पाएगा। ऐसा अनुमान हमें पहले भी था कि निर्माण कार्य में करीब 15 दिनों तक कठिनाई आयेगी। राम जन्मभूमि परिसर के निर्माण का कार्य पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि भव्य राम मंदिर के शिखर निर्माण, परकोटा और उनमे बनने वाले छह मंदिर और 11 अन्य देवी देवता और ऋषि मुनियों के भी मंदिरों का निर्माण काम अंतिम चरण में चल रहा है। कहा कि लोवर प्लीथ पर जो राम कथा का कार्य हुआ है। जो पत्थर के म्यूअरल बनाएं गए है और जो परकोटे में ब्रांस के म्यूअरल बनाएं गए उनको पुणे से आए आर्टिस्ट वासुदेव कामत जी ने देखकर अपनी राय दी है। उस पर भी काम किया जा रहा है।