कांग्रेस की तिलमिलाहट, मीडिया को भुगतना पड़ा खामियाजा
मध्य प्रदेश कांग्रेस में खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं, कांग्रेस की तिलमिलाहट बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में जिस प्रकार से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों के साथ व्यवहार किया है, वह उनकी तिलमिलाहट को दर्शाता है। यह केवल एक बार की बात नहीं है, बल्कि हाल के दिनों में जिस प्रकार से कांग्रेस का ग्राफ नीचे जा रहा है और भाजपा के पक्ष में आम जनता अपने विचार प्रकट कर रही है, उसे लेकर कई कांग्रेसी परेशान हैं।
मामला इंदौर का है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीधे तौर पर मीडियाकर्मियों को बाहर करने का आदेश दे दिया। उन्होंने सुरक्षा गार्ड के माध्यम से मीडियाकर्मियों को बाहर करवाया है। मांग मातंग समाज के कार्यक्रम में आमंत्रण पर जब मीडियाकर्मी कवरेज करने पहुंचे तो यह घटना घटी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मीडिया को बाहर करो। उन्होंने मंच से कहा कि मैं इनसे बात करने आया हूं। हटिए आप सब। और तो और, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कह दिया कि मीडिया के रहने या जाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने भड़काया माहौल
हद तो तब हो गई जब इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बवेले ने एक ट्विट कर दिया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, “भाजपा के प्रवक्ता षडयंत्रपूर्वक इंदौर की घटना में माननीय कमलनाथ जी का नाम ले रहे हैं। जो वीडियो भाजपा चला रही है उसमें कमलनाथ जी की आवाज कहीं नहीं सुनाई दे रही। आए दिन पत्रकारों से बदसलूकी करने वाली भारतीय जनता पार्टी कितना भी षड्यंत्र कर ले, लेकिन पत्रकार भाई सच्चाई जानते हैं। पत्रकार साथियों का सम्मान कांग्रेस पार्टी ही करती है और करती रहेगी। एक बात से और सावधान रहने की आवश्यकता है कि भाजपा अपने एजेंट अलग-अलग रूप में कांग्रेस के कार्यक्रम में भेजती है और कार्यक्रम बिगाड़ने की कोशिश करती है। कांग्रेस पार्टी ऐसे तत्वों से पूरी तरह सजग है और उन पर निगाह रखेगी। पत्रकार भाइयों का सदैव की तरह सम्मान रहेगा।”
मीडियाकर्मियों में बेहद नाराजगी
पूर्व मुख्यमंत्री के इस प्रकार से व्यवहार से इंदौर सहित प्रदेश के मीडियाकर्मियों में बेहद नाराजगी है। आम बोलचाल से लेकर सोशल मीडिया में इसको लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। घटना पर इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ने कहा, “मीडिया से बदसुलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित किया गया था, तभी मीडिया के साथ वहां पहुंचे थे। मीडिया से बदसुलूकी करने वाले माफी मांगे।