कांग्रेस और राहुल गांधी हैं बेरोजगार : रामा राव
हैदराबाद। तेलंगाना में संभावनाएं तलाश रही पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस पर निशाना भी साधा है। इसे देखते हुए मंत्री एवं बीआरएस विधायक केटी रामा राव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी को बेरोजगार तक कह दिया है।
राहुल पर निशाना साधते रामा राव ने कहा कि राहुल गांधी आज बेरोजगार हैं क्योंकि 2014 में ही उन्होंने और उनकी पार्टी दोनों ने ही अपनी नौकरी खो दी थी। इसलिए उन्हें आज बेरोजगारी याद आ गई। उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या कभी उन्होंने एक भी प्रवेश परीक्षा दी? क्या उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में या किसी अन्य जगह पर एक दिन भी नौकरी की है? इस दौरान रामा राव ने दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जिक्र किया और कहा कि वास्तव में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रियंका गांधी को दिवंगत पीएम पीवी नरसिम्हा राव के साथ हुए अन्याय के बारे में जानकारी नहीं है। वह ऐसे व्यक्ति थे जिनका हम सभी आदर करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें 1996 में संसद सदस्य बनने के लिए टिकट से ही वंचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि याद दिलाता चलूं कि उनके निधन के बाद, एआईसीसी प्रमुख ने उनकी देह को 24 अकबर रोड कार्यालय पर लाने की भी अनुमति नहीं दी थी। यह वाकई दुखद है कि प्रियंका गांधी को कोई जानकारी नहीं है। रामा राव ने दावा किया कि हम अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हैं और पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों से जीतेंगे।