Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

शाहपुरा में कॉलेज में एडमिशन कराने के बाद छात्रा को प्रेम-जाल में फँसा कर किया शारीरिक शोषण 

शाहपुरा टीआई रघुनाथ सिंह के मुताबिक २३ वर्षीय युवती प्रॉयवेट जॉब करती है। करीब तीन साल पहले युवती की कॉलेज में एडमिशन कराने के दौरान राज वर्मा नामक युवक से पहचान हुई थी। राज वर्मा ने पीड़िता का कॉलेज में एडमिशन करा दिया। राज वर्मा ने कोलेज में एडमिशन कराने के बाद युवती से जान-पहचान बड़ा कर दोस्ती कर ली। 

फिर दोस्ती के दौरान आरोपी युवक राज वर्मा ने शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। तीन साल तक शोषण करने के बाद वह शादी से मुकर गया तो पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।