नई सरकार बनने से पहले आंकड़े जुटाएं: कलेक्टर
बिलासपुर । नई सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार जिला प्रशासन ने काम काज करना शुरू कर दिया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं को साझा किया। साथ ही संबंधित अफसरों से संकल्प पत्र का अवलोकन करने को कहा है। और जिला स्तरीय कार्य-योजना तैयारी का निर्देश भी दिया है।
कलेक्टर कार्यालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल समेत प्रमुख योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर शरण ने कहा कि राज्य में नई सरकार का गठन जल्द हो जाएगी। जिला प्रशासन ने घोषणा के अनुरूप काम करने की तैयारी शुरू कर दिया है। अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत प्रारंभिक जानकारी और आंकड़ों का संकलन अभी से करना शुरू करें।
योजनाओं का पालन करने के लिए जरूरी बजट का प्रारंभिक आकलन भी करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अवलोकन करने के साथ ही इसकी जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों को भी दें।