कोचिंग छात्रा को दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में कोचिंग की छात्रा को कोचिंग में साथ पढ़ने वाले दोस्त ने शादी करने का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण |
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार बैतूल निवासी २४ वर्षीय युवती की दो साल पहले बैतूल के कोचिंग सैंटर में पढ़ाई के दौरान दोस्ती खंडवा निवासी अनिल पवार से हो गई थी। बाद में दोनों पढाई करने के लिए भोपाल आ गए। अनिल अशोका गार्डन में किराए का मकान लेकर रहने लगा। यहां आने के बाद दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिल ने शादी करने का झांसा देकर अप्रैल 2022 में युवती को अपने घर पर ले गया और अनिल ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। ज्यादती करने के बाद जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान जब युवती गर्भवती हो गई तो अनिल पवार ने युवती का गर्भपात भी करा दिया।
पिछले दिनों जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो अनिल ने शादी करने से मना कर दिया। अनिल ने यह भी कहा कि तुम्हारी जाति हमारो बराबर नहीं है इसलिए मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। युवती ने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी अनिल की तलाश शुरू कर दी है।