एडवोकेट को सिविल ठेकेदार ने लगाया लाखों का चूना
MP03.In संवाददाता भोपाल :
कोलार में एडवोकेट को सिविल ठेकेदार ने लाखों रूपए का चूना लगा दिया। आरोपी ने मकान निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया और जब दूसरे ठेकेदार ने काम शुरू किया तो आरोपी ने उसके मजदूरों को डरा-धमकाकर भगा दिया। इतना ही नहीं आरोपी प्लाट पर पड़ा बिल्डिंग मटेरियल भी उठाकर ले गया।
पुलिस के मुताबिक जानकी अभियुद्धाम कॉलोनी कोलार निवासी,20 वर्षीय अनुराग सिंह, पुत्र प्रेम सिंह, एडवोकेट हैं। अनुराग सिंह ने पिछले दिनों सतेन्द्र नायक नाम के ठेकेदार को अपना मकान बनाने का ठेका दिया था। इसके साथ ही बिल्डिंग मटेरियल के लिए 2.85 हजार रूपए का भुगतान किया था। लेकिन ठेकेदार सतेन्द्र नायक ने सही ठंग से मकान का निर्माण कार्य नहीं किया और करीब आठ-दस दिन से निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया। जब उन्होंने उससे काम करने को कहा तो वह अतिरिक्त रकम की मांग करने लगा। इस पर उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को मकान निर्माण का काम दे दिया। 4 जून को जब मकान का काम चल रहा था, तभी ठेकेदार सतेन्द्र नायक मकान पर पहुंचा और वहां काम कर रहे मजदूरों को डरा-धमका कर वहां से भगा दिया और प्लाट पर पड़ा तीन क्विटंल लोहा समेत अन्य बिल्डिंग मटेरियल लोडिंग वाहन में लाद कर ले गया।
अनुराग सिंह थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।