भेल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने रंगे हाथों पकड़ा
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा में (बीएचईएल) के तीन ठेका मजदूर झाड़ियों में छिपाकर रखी चोरी की ड्रिल बिट्स उठाकर कारखाने से बाहर ले जाने लगे तभी भेल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि कल बीएचईएल के ब्लॉक नंबर-1 के पास झाड़ियों में ठेका मजदूर भैया उर्फ राहुल, बी. गणेश और दीपक निगम ने कारखाने में काम करने के दौरान 41 नग ड्रिल बिट्स चुराकर छिपा दी थी। रात करीब पौने आठ बजे जब कारखाने की सिफ्ट बदल रही थी।
तभी तीनों ठेका मजदूर कारखाने से बाहर जाने लगे और झाड़ियों में छिपाकर रखी ड्रिल बिट्स उठाकर ले जा रहे थे। तभी वहां पर तैनात सीआईएसएफ
के कर्मचारियों ने उन्हें रंगे हाथों दबोचा लिया । ठेका मजदूरों की तलाशी लेने पर उनके पास ढाई लाख रूपए कीमत की 41 ड्रिल बिट्स मिली। इसके बाद सीआईएसएफ ने तीनों आरोपियों को चोरी के सामान के साथ पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने सीआईएसएफ आरक्षक लवकुश सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी जप्त कर लिया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से बीएचईएल कारखाने में हुईं अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।