थाईलैंड में चीन की पुलिस नहीं करेगी गश्त
बैंकॉक/बीजिंग । थाईलैंड में सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए चीन और थाई पुलिस की जॉइंट पेट्रोलिंग के प्रपोजल को सरकार ने वापस ले लिया है। दो दिन पहले सरकार ने यह फैसला किया था। थाईलैंड की जनता ने इसका जबरदस्त विरोध किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रेथा थावसिन ने प्रस्ताव वापस ले लिया। थाईलैंड सरकार ने चीन की पुलिस के साथ मिलकर गश्त करने का प्लान इसलिए तैयार किया था, क्योंकि इस देश की इकोनॉमी टूरिज्म बेस्ड है और यहां लगातार अपराध और ड्रग स्मगलिंग के केस सामने आ रहे थे। रविवार को थाईलैंड सरकार के हवाले से एक खबर लोकल मीडिया में आई। इसके मुताबिक- टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए अब चीन की पुलिस टीम थाईलैंड पुलिस के साथ गश्त करेगी। इस खबर को वहां के एक मंत्री ने सही करार दिया। सरकार के इस फैसले से आम लोग जबरदस्त गुस्सा थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया। ज्यादातर लोगों का कहना था कि सरकार का यह फैसला साबित करता है कि हमारी पुलिस काबिल नहीं है। एक वर्ग ऐसा भी था जिसने इसे नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया।