चार्टड अकाउंटेंट को इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर लगाया आठ लाख का चूना
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में चार्टड अकाउंटेंट से टेलीग्राम पर इन्वेस्ट कराने के नाम पर आठ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर जालसाज ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ , इन्वेस्ट कराकर सायबर ठगी का शिकार बनाया ।
एसआई सुशील कुमार ने बताया कि सपना अपार्टमेंट कोहेफिजा निवासी ५८ वर्षीय हारुन खान पुत्र अब्दुल रशीद चार्टड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 16 जून को उनके व्हाट्सएप पर कॉल कर व्यक्ति ने उनहें ऑफर किया कि " वह इंस्ट्राग्राम पर लाइक व पोस्ट करते हैं तो उन्हें प्रति लाइक व पोस्ट के 60 रूपए दिए जाएंगे। वहीं उनके टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर इन्वेट करते हैं तो उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा।"
ऑफर के झाँसे में आकर चार्टड अकाउंटेंट हारुन खान जालसाज के बताए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गए। जिसमें पहले से ही 5-6 लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप में जुड़ने के बाद फरियादी ने अन्य ग्रुप मेंबर की तरह जालासज के बातए बैंक खातों में थोड़ी-थोड़ी रकम इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। शुरूआत में उन्हें मुनाफा हुआ तो वह बड़ी रकम इन्वेस्ट करने लगे। कुछ समय बाद उन्हें मुनाफा मिलना बंद हो गया। इस पर उन्होंने उक्त जालसाज से बात की तो उसने उन्हें बताया कि कुछ तकनीकी खामी के कारण मुनाफा नहीं दिया जा रहा है। आप इन्वेस्ट करते रहो। जालसाज की बातों में आकर फरियादी ने अलग-अलग समय में 26 जून तक करीब 8 लाख 8 हजार रूपए इन्वेस्ट कर दिए। लेकिन उन्हें मुनाफा नहीं मिला।
तंग आकर चार्टड अकाउंटेंट हारुन खान ने सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस बैंक खातों से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।