चरस तस्कर को रंगे हाँथ किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा पुलिस ने देर रात चरस बेचने की फिराक में घूम रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद कर ली।
निशातपुरा टीआई रूपेश दुबे के मुताबिक रायसेन निवासी चरस तस्कर साजिद को ४० हज़ार कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार किया है |
पुलिस को सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक चरस बेचने की फिराक में घूम रहा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर चरस तस्कर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से करीब तीन सौ ग्राम चरस मिली, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए होना बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम साजिद बताया, जो मूल रूप से रायसेन जिले का रहने वाला है। अब पुलिस उससे यह पूछताछ कर रही है कि उसने इतनी भारी मात्रा में चरस कहां से खरीदी। फिलहाल पुलिस मामले की जोंंच में जुटी हुई है।