सीबीआई ने बीएसएनल के रिश्वतखोर अफसर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में सीबीआई ने सुल्तानिया रोड ऑफिस में कार्यरत बीएसएनएल कोर नेटवर्क के रिश्वतखोर जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनल के जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर जेटीओ अवध साहू ने बीएसएनएल कोर नेटवर्क के रिश्वतखोर जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह की शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार रिश्वतखोर जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह चार्जशीट में से जेटीओ अवध साहू का नाम हटाने के लिए रिश्वत के रूप में 40 हजार रुपए मांग रहा था।
सीबीआई ने राकेश सिंह के माध्यम से जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह को रिश्वत के 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। BSNL कोर नेटवर्क के रिश्वतखोर जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह की अधीनस्थ अधिकारी जेटीओ अवध साहू द्वारा शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले की जांच की। जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि हो जाने के बाद सीबीआई ने राकेश सिंह के माध्यम से जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह को रिश्वत के 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।