MP03.In  संवाददाता भोपाल :

पीरगेट में बिल्डर और ब्याज पर पैसे देने का काम करने वाले मुकेश राठौर के कैशियर ने लेजरबुक में हेरफेर कर करीब 15 लाख का ग़बन कर  दिया | धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद फरियादी ने कोतवाली पुलिस ने शिकायत की।

एस.आई. सुनील इनावाती ने बताया कि पचास वर्षीय  मुकेश राठौर ,पुत्र स्व. जीएल राठौर, रामानंद कॉलोनी, नेवरी मंदिर के पास  रहते हैं। वे बिल्डर के साथ ब्याज पर पैसे देने का काम भी करते हैं। पीरगेट के पास राठौर ग्रुप , के नाम से ऑफिस  है। वहां उन्होंने काकड़ा अलंकार हाईट्स निवासी तरुण विश्वकर्मा पुत्र संदीप विश्वकर्मा (24) को 20 अगस्त 2021 कैशियर के कार्य के लिए रखा था। आरोपी पर पूरा भरोसा करके लेजर का कार्य भी सौंप दिया। आरोपी ने लेजर में हेरफेर कर , उनके बैंक खाते से अलग-अलग  दिनांक को गलत एंट्री कर 13 लाख 88 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। आरोपी ने ऑफिस खर्च, बिजली का बिल, मेंटेनेंस, घर खर्च, गैस सिलेंडर और किराये में अधिक राशि दिखाकर करीब 15 लाख रुपए का गबन किया है।

 पुलिस ने जांच के बाद आरोपी कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।