अलमारी में रखी डेढ़ लाख रुपए की नगदी गायब
mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल,कोलार के नयापुरा सर्वजन सोसायटी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने बोलै धावा |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापुरा सर्वजन सोसायटी निवासी सुनील मालवीय (38) प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन हैं, बुधवार को उन्होंने कंपनी के कलेक्शन के डेढ़ लाख रुपए लॉकर में रख दिए थे। रात में कूलर चालू करने के बाद वह सो गए थे। सुबह नींद खुली तो पता चला कि खिड़की और दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी में रखी डेढ़ लाख रुपए की नगदी गायब है।
चोर खिड़की के रासते घर में दाखिल हुआ। आरोपी यहां से डेढ़ लाख रुपए केश लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।