Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 अरेरा हिल्स पुलिस ने जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की शिकायत पर आगर मालवा के एक व्यवसायी के खिलाफ 30 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज किया है।

अरेरा हिल्स एसआइ मुकेश स्थापक ने बताया कि अरेरा कालोनी निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत में बताया गया कि आगर-मालवा के नया जिला बनने के बाद अरेरा कालोनी निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार ने आगर-मालवा में  व्यवसाय शुरू करने की योजना बनाई थी।आगर-मालवा में अपना आफिस बनाने के लिए मकान तलाशने के दौरान अरेरा कालोनी निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार का परिचय व्यवसायी गोपाल सोनी से हुआ था। गोपाल अपना मकान 30 लाख रुपये में देने के लिए सहमत हो गए थे। सौदा तय होने पर पुरानी विधानसभा के सामने 13 नवंबर 2019 को मकान का बिक्री अनुबंध हुआ था। अरेरा कालोनी निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार ने मकान की कीमत 30 लाख रुपये भी अदा कर दी थी। रुपये लेने के बाद भी गोपाल मकान की रजिस्ट्री कराने के नाम पर बहाना बनाने लगे थे । अपने स्तर पर पड़ताल करने पर अरेरा कालोनी निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार को पता लगा कि व्यवसायी गोपाल सोनी ने उनसे अनुबंध करने के बाद अपना मकान किसी और को बेच दिया है। इस बात की जानकारी मिलने पर अरेरा कालोनी निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार ने गोपाल से रुपये वापस देने के लिए बोला तो व्यवसायी गोपाल सोनी लगातार आना-कानी करने लगा। शिकायत की जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर शुक्रवार रात गोपाल सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने का केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।