आरोपी प्रिंसिपल और दो शिक्षकों पर प्रकरण दर्ज़
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गुनगा में शासकीय स्कूल के आउडसोर्स कर्मचारी ने प्रिंसिपल और दो शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की थी।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
गुनगा पुलिस के मुताबिक ३२ वर्षीय आकाश यादव पुत्र बलराम ग्राम हर्राखेड़ा में शासकीय स्कूल में आउडसोर्स कर्मचारी था। 20 अक्टूबर को आकाश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें आकाश ने लिखा था कि स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश विजयवर्गीय, शिक्षक नरेंद्र दुबे और छगनलाल साहू उसे प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं आए दिन नौकरी से निकालने की धमकी और वेतन रूकवा दिए करते थे। सुसाइड नोट की जांच और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।