Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

साकेत नगर में प्रताड़ित महिला ने स्वीडन की मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया। 

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिल्पा कौर ने बताया कि प्रताड़ित महिला  की शादी 4 साल पहले साकेत नगर भोपाल निवासी रॉबिन जैन से हुई थी। रॉबिन स्वीडन में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। प्रताड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद कुछ समय तक अपने पति के साथ बेंगलुरु में रही, उसके बाद सन 2019 में पति की पोस्टिंग स्वीडन में हो गई तो वह भी पति के साथ स्वीडन चली गई। लॉकडाउन के बाद अचानक पति का व्यवहार बदल गया।रॉबिन दहेज की मांग करने लगा और फिर बहाना बनाकर प्रताड़ित महिला को वापस इंडिया भेज दिया। रॉबिन अब प्रताड़ित महिला को अपने पास स्वीडन बुलाने के लिए तैयार नहीं है।

प्रताड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति रॉबिन के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिल्पा कौर का कहना है कि हम मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं।