पेपर लीक मामले में छात्रों के खिलाफ केस दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
केरियर कॉलेज में पिछले दिनों आयोजित बीबीए सेकेंड इयर का पेपर लीक होने के मामले में छात्रों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
एसआई गजरात सिंह ने बताया कि डॉ. एस.एस. राजपूत केरियर कॉलेज में सहायक प्रधान अध्यापक हैं। डॉ. एस.एस. राजपूत ने पेपर लीक माममे में लिखित शिकायत की थी। डॉ. एस.एस. राजपूत ने बताया कि 20 जुलाई की सुबह 11 बजे से बीबीए सेकेंड इयर फायनेंशियल मार्केट, फायनेंशियल सर्विसेस का पेपर हुआ था। इस पेपर शुरू होने के दौरान जब एग्जाम हॉल में छात्रों को पेपर हल करने के लिए बांटा गया, तभी कुछ छात्र एग्जाम हाल के बाहर खड़े होकर अपने मोबाइल में कुछ देख रहे थे।
संदेह होने पर जब उनके मोबाइल चेक किया गया तो उसमें फायनेंशियल मार्केट, फायनेंशियल सर्विसेस का पेपर के फोटो थे। परीक्षा के ठीक पहले पेपर छात्रों के पास पहुंच गया था। पुलिस ने इस मामले में कृति जैन, पल्ल जैन, रितेश, ऋषिराज व अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचने और परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर प्रयास कर रही है छात्रों के पास पपेर कहां से आया। एसआई सिंह ने बताया कि छात्रों की गिरफ्तारी के बाद ही पेपर लीक होने के कारणों का पता चल सकेगा।