Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

टीला जमालपुरा में पुलिस ने एक नाबालिग की शिकातय पर उसके पिता के खिलाफ किशोर न्यायालय अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। 

टीला जमालपुरा पुलिस के मुताबिक टीला जमालपुरा निवासी  17 वर्षीय किशोर कक्षा दसवीं का छात्र है। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता के बीच शुजालपुर में कोर्ट केस चल रहा था। इस दौरान मां ने पिता से भरण पोषण मांगा था। लेकिन पिता ने मां को भरण पोषण देने के वजाय उसको व उसके छोटे भाई को अपने पास रखने के लिए सहमति दी थी। इस पर कोर्ट ने दोनों भाईयों को पिता के सुपुर्द कर दिया था। करीब दो माह से उनका पिता उनकी सही से देखरेख कर रहा है। वहीं बड़े बेटे को पढ़ाना छोड़ उससे मजदूरी करा रहा था। वहीं छोटे बेटे के साथ अक्सर मारपीट करता था। इस बात से तंग आकर नाबालिग ने थाने पहुंच कर पिता के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 75 किशोर न्यायालय अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया है।