फ़र्जी पत्रकार के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में कथित पत्रकार के खिलाफ अपराधिक केस में सजा दिलाने व बदनाम करने का डर दिखाकर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख की अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है।
एसआई लखन साहू ने बताया कि वल्लभ नगर निवासी ५० वर्षीय मोहम्मद अख्तर खान पुत्र अब्दुल रसीद प्राइवेट काम करता है।अख्तर के खिलाफ 2015 में जहांगीराबाद पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था।
कथित पत्रकार नरेंद्र ने खुद को पत्रकार बताते हुए अख्तर से सम्पर्क कर छेड़छाड़ के केस में पीड़िता से समझौता कराने की बात कही थी। 6 जुलाई को कथित पत्रकार नरेन्द्र ने मोहम्मद अख्तर खान को एमपी नगर जोन-वन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास बुलाया और केस में समझौता करने के नाम पर दस हजार रूपए ले लिए। इसके बाद आरोपी नरेन्द्र ने उसे धमकाना शुरू कर दिया कि अगर तूने डेढ़ लाख रूपए नहीं दिए तो मैं तुझे छेड़छाड़ के केस में सजा करा दूंगा और बदनाम कर दूंगा।
कथित पत्रकार नरेन्द्र की धमकी के बाद अख्तर ने थाने में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र के खिलाफ भय दिखाकर अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान करने के साथ ही उसकी तलाश कर रही है।