संपादक के खिलाफ केस दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
राजधानी की मासिक पत्रिका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पत्रिका के संपादक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि रचना नगर निवासी मासिक पत्रिका के संपादक नरेन्द्र सिंह ने अपनी पत्रिका में जून व जुलाई के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ प्रकाशित लेख में अपशब्द कहे थे । जिसकी राजेश कुमार मिश्रा ने लिखित शिकायत की थी ,पुलिस ने इस मामले में मासिक पत्रिका के संपादक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।