Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में काम करते वक्त कारपेंटर को करंट लगने से मौत हो गई | 

कोलार पुलिस के मुताबिक कोलर निवासी ३२ वर्षीय विष्णु दुर्गा की वुडकटर मशीन से काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई।कारपेंटर दामखेड़ा में काम कर रहा था | वुडकटर मशीन में अचानक करंट कैसे फैला पुलिस इसकी भी जाँच करेगी | 
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।